नई दिल्ली। यूट्यूबर ज्योति के खिलाफ जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब NIA को उसके क्लाउड स्टोरेज से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की मूवमेंट और रडार सिस्टम से जुड़े कुछ बेहद संवेदनशील वीडियो मिले हैं। यह मामला अब सिर्फ जासूसी का नहीं, बल्कि संभावित आतंकी कनेक्शन की तरफ इशारा कर रहा है।ज्योति एक ट्रैवल व्लॉगर है, जो तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। शुरुआती जांच में पता चला था कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स के संपर्क में थी। अब जब उसके डिजिटल डाटा की छानबीन की गई, तो उसमें ऐसे वीडियो मिले जिनमें सीमा पर सेना की तैनाती और मूवमेंट की जानकारी नजर आती है।सूत्रों के अनुसार, ज्योति से लगातार पूछताछ की जा रही है कि ये वीडियो उसने क्यों और कैसे बनाए? क्या किसी के कहने पर बनाए गए थे? और क्या यह जानकारी किसी को भेजी गई?NIA फिलहाल उसके विदेशी कनेक्शन, डिजिटल ट्रांजैक्शन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स की भी गहराई से जांच कर रही है। एजेंसी यह भी पता लगा रही है कि क्या इसमें कोई संगठित नेटवर्क जुड़ा हुआ है।अब तक की जांच में सामने आया:ज्योति पाकिस्तान की 3 यात्राएं कर चुकी है।क्लाउड से मिला सीमा का संवेदनशील वीडियो।टेरर लिंक को लेकर शक गहराया।विदेशी फंडिंग की भी जांच जारी।