भारतीय फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा कपूर ने महिला फिल्म निर्माताओं को सशक्त करने के उद्देश्य से ‘वुमन इन फिल्म इंडिया’ की औपचारिक शुरुआत कर दी है। इस विशेष पहल की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध कान फिल्म फेस्टिवल में की गई, जहां भारत की तीन प्रमुख महिला निर्माताओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया गया।
महिलाओं के लिए सिनेमा में नया मंच
‘वुमन इन फिल्म इंडिया’ का समर्थन ‘वुमन इन फिल्म लॉस एंजिलस’ संस्था कर रही है। इस पहल का मकसद मनोरंजन जगत में महिलाओं की बराबरी और नेतृत्व को बढ़ावा देना है। इसके तहत मिड-करियर महिला निर्माताओं के लिए एक विशेष फेलोशिप भी शुरू की गई है, जिसमें तिलोत्तमा शोम, रुचा पाठक और डिम्पी अग्रवाल जैसे नाम शामिल हैं। साथ ही, मराठी सिनेमा की निर्माता शेफाली भूषण को विशेष मान्यता अनुदान प्रदान किया गया है।
गुनीत मोंगा का विज़न
संस्थापक गुनीत मोंगा कपूर ने कहा, “हम ‘वुमन इन फिल्म इंडिया’ के माध्यम से समानता की अवधारणा को व्यवहार में लाने का प्रयास कर रहे हैं। यह पहल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए नेतृत्व और अवसर के नए द्वार खोलेगी।”
फेलोशिप में चुनी गई महिलाएं
- तिलोत्तमा शोम – पुरस्कार विजेता अभिनेत्री एवं निर्माता, जिन्होंने हाल ही में ‘बक्शो बोंडी’ फिल्म का निर्माण किया।
- रुचा पाठक – अनुभवी निर्माता, जिन्होंने ‘पान सिंह तोमर’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्मों में भूमिका निभाई।
- डिम्पी अग्रवाल – ‘बक्शो बोंडी’ की सह-निर्माता और ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ जैसी फिल्मों से जुड़ी रहीं।
- शेफाली भूषण – मराठी फिल्म ‘स्थल’ की निर्माता, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा रहा है।
मजबूत नेतृत्व समिति
इस अभियान को भारत के फिल्म जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। निदेशक मंडल में सिद्धार्थ रॉय कपूर, करण जौहर, एकता कपूर, फेय डिसूजा, अनुपमा चोपड़ा, ताहिरा कश्यप, ट्विंकल खन्ना और स्वयं गुनीत मोंगा कपूर शामिल हैं।