WhatsApp में आ रहा AI मैजिक फीचर, मेटा एआई से बनेगा मनपसंद वॉलपेपर

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में शामिल WhatsApp अब अपने करोड़ों यूजर्स के चैटिंग अनुभव को और भी खास बनाने जा रहा है। WhatsApp बहुत जल्द एक ऐसा फीचर पेश करने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स Meta AI के जरिए सिर्फ टेक्स्ट लिखकर अपने मनचाहे वॉलपेपर बना सकेंगे।

AI से बनाइए पर्सनलाइज्ड वॉलपेपर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक AI-पावर्ड वॉलपेपर जनरेशन फीचर पर काम कर रहा है। यूजर्स को बस एक प्रॉम्प्ट (जैसे — “सुबह का पहाड़ी दृश्य” या “गुलाबों से भरा गार्डन”) टाइप करना होगा, और Meta AI उसी के अनुसार स्टेटिक या एनिमेटेड वॉलपेपर जनरेट कर देगा, जिसे यूजर चैट बैकग्राउंड में लगा सकेंगे।

फिलहाल डेवेलपमेंट स्टेज में
यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में टेस्टिंग के लिए देखा गया है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। मौजूदा समय में WhatsApp पर केवल सॉलिड कलर या गैलरी से फोटो चुनकर ही बैकग्राउंड बदला जा सकता है, लेकिन यह AI फीचर इस अनुभव को पूरी तरह पर्सनल और इंटेलिजेंट बना देगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
PINTEREST
LINKEDIN
URL has been copied successfully!