रायपुर | राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में रविवार को एक आवारा कुत्ते को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि पूरा मोहल्ला जंग का मैदान बन गया। मामूली सी बहस ने देखते ही देखते लाठी-डंडों और खून-खराबे में तब्दील हो गई। विवाद में एक युवक का सिर फट गया, जबकि महिलाओं से भी बदसलूकी और मारपीट की गई।
क्या है पूरा मामला?
घटना टिकरापारा की एक तंग गली में हुई, जहां एक कुत्ते के घूमने को लेकर दो परिवारों में बहस शुरू हुई। एक पक्ष ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की, तो दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। थोड़ी ही देर में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
देखते ही देखते डंडे निकल आए और मारपीट शुरू हो गई। लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसाईं। हमले में एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। वहीं, कुछ महिलाएं भी झगड़े की चपेट में आ गईं, जिन्हें जमीन पर गिराकर पीटा गया।
वीडियो वायरल, महिलाएं चिल्लाती रहीं
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं रोते-बिलखते खुद को हमलावरों से बचाने की कोशिश कर रही हैं। कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते भी दिखे, लेकिन झगड़ा इतना उग्र था कि कोई कंट्रोल नहीं कर सका।
पिता-बेटे घायल, अस्पताल में भर्ती
इस हिंसक झगड़े में एक ही परिवार के पिता और बेटे दोनों घायल हुए हैं। बेटे के सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि चोट गहरी है, टांके लगाने पड़े हैं।
पुलिस ऐक्शन में, इलाके में तैनात हुआ बल
सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया। दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पक्ष की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
वहीं, इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि फिर कोई घटना ना हो।
सवाल ये उठता है कि…
क्या मोहल्लों में अब कुत्ते तक बंटवारे का कारण बन जाएंगे?
क्या छोटी-छोटी बातों पर खून बहाना अब सामान्य हो गया है?
इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि सहिष्णुता और संवाद की जगह अब लाठी और लहू ले रहे हैं। कुत्ते के नाम पर हुई इस हिंसा ने समाज के गुस्से और असहिष्णुता का एक खतरनाक चेहरा सामने रखा है।
जुड़े रहिए… क्योंकि ये सिर्फ एक गली का मामला नहीं, ये हमारे समाज का आईना है।