पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर तकनीकी दिग्गज कंपनी एपल पर निशाना साधा है। ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone का निर्माण भी अमेरिका में ही होना चाहिए। यदि एपल भारत या किसी अन्य देश में आईफोन बनाएगा, तो उसके उत्पादों पर अमेरिका में 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में एपल सीईओ टिम कुक को चेतावनी देते हुए कहा, “मैं पहले ही टिम कुक से कह चुका हूं कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन, अमेरिका में ही बनें। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो एपल को कम से कम 25% आयात शुल्क देना होगा।” उन्होंने यूरोपीय संघ पर भी 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की।
बाज़ार में असर
ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिकी फ्यूचर मार्केट और वैश्विक बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है। इस आशंका ने निवेशकों को चिंतित कर दिया है कि यदि टैरिफ लागू होता है तो iPhone की कीमतों में भारी वृद्धि हो सकती है, जिससे एपल की बिक्री और मुनाफा दोनों प्रभावित होंगे।
भारत में निर्माण को लेकर ट्रंप की नाराज़गी
ट्रंप ने पहले भी टिम कुक को भारत में उत्पादन बढ़ाने से मना किया था। उन्होंने दोहा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “अगर आप भारत का ख्याल रखना चाहते हैं तो वहीं उत्पादन करें। लेकिन अमेरिका के लिए भारत में iPhone बनाना स्वीकार्य नहीं है।”
भारत में iPhone उत्पादन का विस्तार
एपल ने हाल ही में भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस का विस्तार किया है। तमिलनाडु और कर्नाटक में iPhone के कई मॉडल अब भारत में असेंबल हो रहे हैं। हर पांच में से एक iPhone अब भारत में बन रहा है। 2024-25 में भारत में iPhone उत्पादन 1.89 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें 1.5 लाख करोड़ रुपये का निर्यात भी शामिल है।
अमेरिका के लिए भारत से 6 करोड़ iPhone बनाने की योजना
रिपोर्टों के मुताबिक, एपल 2026 के अंत तक अमेरिका में बिकने वाले 6 करोड़ से अधिक iPhone का निर्माण भारत में करने की योजना बना रही है। इससे ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलेगा और भारत वैश्विक विनिर्माण हब के रूप में उभर सकता है।
खुदरा बिक्री में भी निवेश
एपल भारत में बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे शहरों में नए स्टोर खोलने के साथ-साथ सैकड़ों नई भर्तियाँ करने की योजना बना रहा है। कंपनी पहले से ही भारत में 3,000 से अधिक लोगों को रोजगार देती है।