फीचर का नया इनोवेशन
टिकटॉक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पहली बार एक ऐसा AI फीचर लॉन्च किया है, जो किसी भी साधारण फोटो को एनिमेटेड वीडियो में बदल सकता है। इस नए टूल का नाम है AI Alive, जिसे फिलहाल केवल TikTok Stories के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स केवल एक फोटो और एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
टिकटॉक ऐप खोलें और इनबॉक्स या प्रोफाइल पेज पर स्थित नीले + आइकन पर टैप करें। अब अपनी स्टोरी एल्बम से कोई एक इमेज चुनें। एडिट पेज के दाईं ओर टूलबार में AI Alive आइकन (दूसरे नंबर पर) मिलेगा। इस पर टैप करें और एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें जिससे AI समझ सके कि इमेज को कैसे एनिमेट करना है।
क्या है खासियत?
यूजर चाहें तो TikTok द्वारा दिए गए सजेस्टेड प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। Generate बटन पर क्लिक करते ही कुछ ही पलों में वीडियो तैयार हो जाएगा जिसे आप अपनी स्टोरी में शेयर कर सकते हैं। यह वीडियो आपकी स्टोरी, प्रोफाइल पेज और For You व Following फीड्स में भी दिखेगा
अन्य प्लेटफॉर्म पीछे
Instagram, X (पूर्व में Twitter) और Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अब तक ऐसा कोई AI वीडियो जेनरेशन टूल उपलब्ध नहीं है। टिकटॉक ने इस फीचर के साथ एक बार फिर टेक्नोलॉजी इनोवेशन में बढ़त बना ली है।