अनुपम खेर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज डेट का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म का हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ, जिसे जबरदस्त सराहना मिली। अब फिल्म 18 जुलाई 2025 को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
भावुक हुए अनुपम खेर, वीडियो में किया ऐलान
वरिष्ठ अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा कर फिल्म से जुड़ी यादें और अनुभव साझा किए। वीडियो में अनुपम खेर ने बताया कि ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को थिएटर में दस्तक देगी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए भी खास है।
कान में दर्शकों से मिली सराहना
अनुपम खेर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “कल रात ‘तन्वी द ग्रेट’ के वर्ल्ड प्रीमियर पर मिली अद्भुत प्रतिक्रिया ने मुझे भावुक कर दिया। फिल्म की कहानी, संगीत और प्रस्तुतिकरण को सभी ने सराहा। खास तौर पर एमएम करीम का संगीत लोगों के दिलों को छू गया।”
बड़ी स्टारकास्ट से सजी फिल्म
इस फिल्म में शुभांगी दत्त मुख्य भूमिका में तन्वी के रूप में नजर आएंगी। साथ ही बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, इयान ग्लेन, पल्लवी जोशी, करण ठक्कर, नासिर और खुद अनुपम खेर भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी, अभिनय और संगीत को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।