भोपाल/दिल्ली। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने कड़े शब्दों में फटकार लगाई है। कारण बना है उनका कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान। कोर्ट ने कहा कि “आपके बयान से पूरा देश शर्मसार हुआ है, और आपकी माफी मगरमच्छ के आंसुओं जैसी लग रही है।”यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय एसआईटी जांच बेंच ने उस वक्त दी जब विजय शाह ने कोर्ट में माफी मांगी। कोर्ट ने माफी को “दिखावटी और बेमानी” बताते हुए कहा, “आप लज्जित हैं, यह समझ नहीं आ रहा; हम जानते हैं ऐसे मामलों से कैसे निपटना है।”बेंच ने आदेश दिया कि इस मामले में अब तीन सदस्यीय एसआईटी जांच करेगी और किसी भी तरह की गिरफ्तारी पर अस्थायी रोक रहेगी। कोर्ट ने सवाल किया कि एक जिम्मेदार मंत्री होकर भी कैसे इस तरह का बयान दे सकते हैं?इस पूरे मामले में कर्नल सोफिया की छवि को नुकसान पहुंचा, जिस पर अब कोर्ट ने सीधे हस्तक्षेप किया है। कोर्ट की टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। विपक्ष ने इसे महिला अफसरों के खिलाफ “मानसिक उत्पीड़न” बताया है और मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।