स्टारलिंक भारत में इंटरनेट सेवा की तैयारी में
नई दिल्ली। भारत के इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए बड़ी खबर है। एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink जल्द ही भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है। इससे देश के उन कोनों में भी इंटरनेट पहुंच सकेगा जहां अब तक नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहद खराब है।
10 डॉलर में अनलिमिटेड डेटा की संभावना
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink भारत में अनलिमिटेड डेटा प्लान को लगभग 10 डॉलर यानी ₹840 प्रति माह की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कीमत ग्रामीण और सीमावर्ती इलाकों में बड़ी राहत साबित हो सकती है।
अन्य कंपनियों से मुकाबला तेज होगा
Starlink के आने से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लेकर प्रतिस्पर्धा तेज हो जाएगी। इस रेस में भारती समर्थित Eutelsat OneWeb, रिलायंस जियो व SES की साझेदारी और Globalstar जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। Starlink का लक्ष्य भारत में 1 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने का है।
हार्डवेयर की कीमत बनी चुनौती
हालांकि डेटा प्लान की कीमत किफायती हो सकती है, लेकिन Starlink किट की कीमत यूजर्स के लिए एक बड़ी बाधा बन सकती है। वैश्विक स्तर पर इस हार्डवेयर की कीमत ₹21,000 से ₹32,000 के बीच है, जो भारत के स्थानीय ब्रॉडबैंड विकल्पों की तुलना में काफी ज्यादा है।
ग्रामीण इलाकों के लिए गेमचेंजर
Starlink की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह इंटरनेट सेवा के लिए ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे फाइबर या मोबाइल टावर पर निर्भर नहीं करती। इस कारण यह सेवा दूरस्थ, पहाड़ी और नेटवर्क से वंचित गांवों तक भी बिना किसी बाधा के इंटरनेट पहुंचा सकती है।