महाराष्ट्र के सोलापुर में रविवार सुबह एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने आठ लोगों की जान ले ली, जिनमें तीन महिलाएं और एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी शामिल हैं। यह भयावह अग्निकांड सोलापुर एमआईडीसी क्षेत्र स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में तड़के करीब 3:45 बजे हुआ और आग पर काबू पाने में करीब 17 घंटे लग गए। आग बुझाने के दौरान तीन दमकल कर्मी भी घायल हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
मृतकों में फैक्ट्री के मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसुरी (80), उनका पोता अनस हनीफ मंसुरी (25), बहू शिफा अनस मंसुरी (20) और डेढ़ वर्षीय परपोता यूसुफ मंसुरी शामिल हैं। इसके अलावा, मेहताब सय्यद बगवान (45), उनकी पत्नी अशाबानू (38), बेटा सलमान (20) और बेटी हिना (26) भी आग की चपेट में आकर मारे गए।
इसी दिन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस में एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, जिनमें आठ मासूम बच्चे भी शामिल थे। राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।