भारतीय क्रिकेट टीम को नया टेस्ट कप्तान मिल गया है — 25 वर्षीय शुभमन गिल। वह भारत के 37वें टेस्ट कप्तान हैं और देश के पांचवें सबसे युवा कप्तान भी बन गए हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसीसीआई द्वारा जारी एक विशेष इंटरव्यू में गिल ने अपनी कप्तानी की सोच, तैयारी और विराट कोहली-रोहित शर्मा की नेतृत्व शैली से मिली प्रेरणा पर खुलकर बात की।
विराट-रोहित की खासियतों से गिल को मिला मार्गदर्शन
गिल ने कहा, “विराट भाई और रोहित भाई की नेतृत्व शैली बिल्कुल अलग रही है, लेकिन दोनों का उद्देश्य एक ही रहा—टीम को जीत दिलाना। विराट भाई बेहद जुनूनी और आक्रामक कप्तान रहे हैं, जबकि रोहित भाई शांत रहकर रणनीति बनाने में माहिर हैं। मैंने दोनों की शैली से काफी कुछ सीखा है।”
गिल के मुताबिक विराट कोहली का नेतृत्व जहां जोश और आत्मविश्वास से भरा रहा, वहीं रोहित शर्मा हर खिलाड़ी से संवाद करते हुए परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने में विश्वास रखते हैं। गिल ने बताया कि उन्होंने इन दोनों महान खिलाड़ियों से यह सीखा है कि कप्तानी सिर्फ मैदान पर रणनीति ही नहीं, खिलाड़ियों की मानसिकता को भी समझना होता है।
सीनियर खिलाड़ियों ने दी विदेश में सफलता की कुंजी
गिल ने रविचंद्रन अश्विन का नाम लेते हुए बताया कि विदेशों में खेलने और प्रदर्शन करने के लिए सीनियर खिलाड़ियों ने उन्हें अहम टिप्स दिए। उन्होंने कहा, “अश्विन भाई, विराट भाई और रोहित भाई ने हमेशा हमें विदेशों में खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया। उनकी सलाह मेरे लिए अमूल्य रही है।”
🇮🇳 टेस्ट डेब्यू से अब तक का सफर
गिल ने 2020-21 की ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के दौरान टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। ब्रिस्बेन में गाबा टेस्ट में उन्होंने 91 रनों की दमदार पारी खेली, जिसने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अब तक गिल ने 32 टेस्ट मैचों में 35.03 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।
हालांकि विदेशों में उनका प्रदर्शन मिश्रित रहा है। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 6 टेस्ट में 352 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड में उनका औसत मात्र 15 से भी कम रहा।
शुभमन गिल का कप्तान बनना भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय है। विराट और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों से मिली प्रेरणा और अनुभव को अब वे अपने नेतृत्व में ढालने की तैयारी कर चुके हैं। आने वाली टेस्ट सीरीज़ में यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल अपने नेतृत्व कौशल से टीम को कहां तक ले जाते हैं।