अंबिकापुर: भारत सरकार के ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई 2025 को एक दिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर आ रहे हैं। वे पी.जी. कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर भारी जनसमूह के आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने ट्रैफिक और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है।
यातायात व्यवस्था:
- बाहरी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग:
मनेन्द्रगढ़ रोड और बनारस रोड से आने वाले वाहनों को सांई मंदिर तिराहा, रावत रेसीडेंसी, कन्या परिसर रोड होते हुए गंगापुर मोड़ से बस स्टैंड की ओर भेजा जाएगा। - प्रतापपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज से आने वाले वाहन सीधे नए बस स्टैंड तक पहुंच सकेंगे।
- आपातकालीन सेवाओं के वाहन शहर में निर्बाध प्रवेश कर सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था:
10 प्रमुख पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं:
- P-01: किसान राइस मिल मैदान – सूरजपुर और मनेन्द्रगढ़ की ओर से आने वालों के लिए
- P-02: राजमोहनी देवी भवन के पीछे – VIP/अधिकारियों के वाहन
- P-03: सर्कस मैदान (अंबेडकर चौक के पास) – बड़े वाहनों के लिए
- P-04: बी.टी.आई मैदान – टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर
- P-05: अतुल दुबे का प्लॉट – बनारस रोड से आने वाले आम नागरिकों के लिए
- P-06: पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान – रायगढ़ और बिलासपुर से आने वाले वाहनों के लिए
- P-07: आई.टी.आई मैदान – प्रतापपुर और बलरामपुर से आने वालों के लिए
- P-08: नवापारा चर्च मैदान – बलरामपुर रोड से आने वाले टू/फोर व्हीलर
- P-09: सेंट जेवियर स्कूल मैदान – प्रतापपुर/बलरामपुर रोड से
- P-10: हेलीपैड मैदान (इंडस्ट्रियल गेट के पास) – VIP, अधिकारी, मीडिया हेतु
प्रवेश द्वार व्यवस्था:
- VVIP प्रवेश: एमजी रोड से, राजमोहनी भवन के सामने
- VIP/मीडिया: इंडस्ट्रियल गेट, बनारस रोड से
- आम जनता: बीटीआई के सामने पानी टंकी और गायत्री अस्पताल के सामने
प्रशासन की अपील:
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों, पार्किंग स्थलों और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें ताकि यह महत्वपूर्ण आयोजन शांति और सफलता के साथ संपन्न हो।