नई दिल्ली/रायपुर। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक नया विजन पेश किया। उन्होंने बस्तर को आत्मनिर्भरता और विकास का प्रतीक बताते हुए ‘छत्तीसगढ़ का दूरदर्शी विकास मॉडल’ प्रस्तुत किया।
बैठक में सीएम साय ने कहा, “कभी नक्सल हिंसा के लिए बदनाम बस्तर अब देश को विकास, रोजगार और आत्मनिर्भरता का नया मॉडल देने जा रहा है।” उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक छत्तीसगढ़ को 75 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनाया जाए।
मुख्यमंत्री साय के अनुसार, यह मॉडल ‘3T’ – ट्रस्ट (विश्वास), टेक्नोलॉजी (प्रौद्योगिकी) और ट्रांसफॉर्मेशन (परिवर्तन) पर आधारित है। उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष बताया कि कैसे स्थानीय संसाधनों और जनजातीय प्रतिभाओं का उपयोग करते हुए बस्तर को आत्मनिर्भरता की मिसाल बनाया जा सकता है।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से अपने-अपने क्षेत्रों के मजबूत पक्षों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ने का आग्रह किया। इस पर सीएम साय ने बस्तर के उदाहरण के जरिए राज्य के समग्र विकास की रूपरेखा साझा की।