रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेत माफिया की हैवानियत ने एक बार फिर शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अवैध रेत खनन रोकने पहुंचे एक कांस्टेबल को माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। इस घटना पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि “राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है।”पीड़ित कांस्टेबल अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई के लिए मौके पर गया था, लेकिन माफियाओं ने उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए सरकार से पूछा है कि अवैध खनन पर नियंत्रण के लिए अब तक क्या ठोस कदम उठाए गए हैं और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर क्या नीति है?यह मामला प्रदेश में बेलगाम रेत माफिया की ताकत और प्रशासन की कमजोरी को उजागर करता है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की चुप्पी पर भी जनता में गहरा आक्रोश है।