रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में रूस ने रविवार को अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने 273 ड्रोन का उपयोग किया, जिनमें विस्फोटक और धोखा देने वाले ड्रोन शामिल थे। इनमें से 88 ड्रोन को इंटरसेप्ट किया गया जबकि 128 को नष्ट कर दिया गया। ये हमले यूक्रेन के प्रमुख क्षेत्रों कीव, निप्रोपेट्रोस्क और डोनेत्स्क में किए गए।
इस भीषण हमले में कीव क्षेत्र में एक 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है। यह हमला रूस द्वारा 2022 में युद्ध शुरू करने के बाद से सबसे बड़ा माना जा रहा है। इससे पहले सबसे बड़ा हमला उस वक्त हुआ था जब रूस ने 267 ड्रोन यूक्रेन पर छोड़े थे।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रविवार की रात और सुबह के समय कुल 21 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। इस हमले की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को मॉस्को और कीव के बीच हुई सीधी वार्ता में युद्धविराम पर सहमति नहीं बन सकी थी।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्किये में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से आमने-सामने मुलाकात का प्रस्ताव ठुकरा दिया। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पुतिन से फोन पर बातचीत की योजना बनाई है और इसके बाद वे जेलेंस्की और नाटो नेताओं से भी चर्चा करेंगे ताकि युद्ध समाप्ति पर कोई राह निकल सके।