बदली कप्तानी में उतरी RCB, सनराइजर्स में ट्रेविस हेड की वापसी

आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इस मुकाबले में रजत पाटीदार के अनुपस्थित रहने के कारण जितेश शर्मा टीम की अगुवाई कर रहे हैं। यह पहला मौका है जब जितेश RCB की कप्तानी कर रहे हैं।

RCB की नजरें टॉप-2 पर
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में RCB पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। टीम अब अंक तालिका में शीर्ष दो में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। वहीं, सनराइजर्स की टीम अपना सम्मान बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।

रजत पाटीदार चोट के चलते बाहर
RCB के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार अंगुली की चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल हैं। टीम के कोच एंडी फ्लावर ने पहले ही संकेत दिया था कि पाटीदार पूरी तरह फिट नहीं हैं। टीम मैनेजमेंट प्लेऑफ से पहले उन्हें आराम देना चाहती है।

जितेश शर्मा की कप्तानी में नई रणनीति
जितेश शर्मा ने टॉस के दौरान जानकारी दी कि मयंक अग्रवाल को देवदत्त पडिक्कल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। उन्होंने इससे पहले पंजाब किंग्स की ओर से कप्तानी की थी, लेकिन यह उनका RCB के लिए पहला कप्तानी अनुभव है।

सनराइजर्स में ट्रेविस हेड की वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि इस मुकाबले के लिए उनकी टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोविड-19 से उबरकर टीम में लौटे हैं। उनके अलावा अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट को भी मौका मिला है।

प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

इम्पैक्ट सब: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा।

इम्पैक्ट सब: रजत पाटीदार, रासिख डार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *