प्लेऑफ में टॉप-2 की रेस में आरसीबी को जीत जरूरी, लखनऊ भी जीत के साथ करना चाहेगा विदाई

IPL 2025 के अंतिम लीग मुकाबले में आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में आरसीबी की नजर प्लेऑफ की टॉप-2 पोजिशन हासिल करने पर होगी। वहीं, लखनऊ की टीम अपने खराब सत्र का समापन जीत के साथ करना चाहेगी।

आरसीबी के लिए करो या मरो का मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 42 रन की हार के बाद आरसीबी के लिए ये मुकाबला बेहद अहम हो गया है। हालांकि, गुजरात टाइटंस की लगातार हार ने आरसीबी को शीर्ष-दो में पहुंचने का सुनहरा अवसर दे दिया है। यदि विराट कोहली की टीम आज लखनऊ को मात देती है, तो वह सीधे क्वालिफायर-1 में पहुंच सकती है, जिससे फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा।

हेजलवुड की वापसी बनी ताकत

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी ने आरसीबी के खेमे में नई ऊर्जा भर दी है। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं और टॉप विकेट टेकरों में शामिल हैं। साथ ही, फिल सॉल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी से भी टीम को शानदार शुरुआत की उम्मीद है।

लखनऊ को घर में जीत की तलाश

लखनऊ की टीम ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर आत्मविश्वास हासिल किया है। एडेन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की आक्रामक बल्लेबाज़ी इस मुकाबले में भी देखने को मिल सकती है। साथ ही, स्पिनर दिग्वेश राठी की वापसी से गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। कप्तान ऋषभ पंत से भी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद है।

संभावित-11:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड/लुंगी एनगिडी, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स:
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, विल ओरुर्के।
इम्पैक्ट प्लेयर: दिग्वेश राठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *