पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। दिल्ली के वीरभूमि स्मारक पर सुबह से ही कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने फूल चढ़ाकर दिवंगत नेता को याद किया।साधारण नहीं था उनका सपनाराजीव गांधी को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “पापा ने जो भारत देखा था, वह तकनीकी, शिक्षित और आधुनिक भारत था। हम उस सपने को आज भी आगे बढ़ा रहे हैं।” प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “आप आज भी हर उस नागरिक की प्रेरणा हैं, जो भारत को बेहतर बनाना चाहता है।”शहादत की कहानी, जिसने राजनीति की दिशा बदल दीराजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमले में हुई थी। लिट्टे (LTTE) संगठन द्वारा की गई इस घटना ने देश को हिला दिया था। भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने 40 साल की उम्र में देश की कमान संभाली थी।’21वीं सदी का भारत’ देने वाले नेताराजीव गांधी को भारत में कंप्यूटर क्रांति, टेलीकॉम विस्तार और पंचायती राज जैसे बड़े बदलावों का श्रेय जाता है। उन्हें अक्सर ‘आधुनिक भारत का आर्किटेक्ट’ कहा जाता है।सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, देशभर ने किया यादकांग्रेस पार्टी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य दलों के नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने लिखा, “राजीव गांधी की सेवा को राष्ट्र याद करता है।”वीरभूमि पर सुरक्षा के सख्त इंतजामराजीव गांधी की पुण्यतिथि को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने वीरभूमि पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कार्यक्रम शांति से संपन्न हो सके।नमन उस नेता को, जिसने भविष्य की नींव रखी थी।