Raipur Crime | कार सॉल्यूशन सेंटर में फायरिंग से हड़कंप, प्रेम-प्रसंग को लेकर भड़का विवाद

Raipur Crime | Firing at car solution center causes commotion, dispute flares up over love affair

रायपुर। तेलीबांधा रिंग रोड स्थित उद्योग भवन के पास ‘कार सॉल्यूशन’ वाहन खरीदी केंद्र में गुरुवार रात प्रेम-प्रसंग और जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई। आरोपी जसपाल सिंह रंधावा ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की डबल बैरल बंदूक से हवा में फायरिंग कर दी। साथ ही, उसके पिता जरनैल सिंह रंधावा उर्फ लाली ने पिस्टल दिखाते हुए फायरिंग की कोशिश की।

हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने चार आरोपियों – जरनैल सिंह (57), अभिजोत सिंह (27), जसपाल सिंह (27), और हरप्रीत सिंह (47) को देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बंदूक और पिस्टल भी बरामद कर ली है।

प्रेम-प्रसंग और जमीन का मामला

सूत्रों के मुताबिक, जसपाल सिंह रंधावा एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन युवती की नजदीकियां कर्णवीर सिंह से बढ़ गई थीं। इसके अलावा, जमीन विवाद को लेकर भी जसपाल बदले की भावना रखता था।

बुधवार को इसी मुद्दे पर फोन पर बहसबाजी हुई थी, जिसके बाद गुरुवार को दोनों पक्षों में समझौता वार्ता तय हुई थी। कर्णवीर सिंह के स्थान पर उसके भाई प्रभजोत सिंह और ट्रांसपोर्टर मदनजीत सिंह बैठक में पहुंचे थे, जहां बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि जसपाल ने फायरिंग कर दी।

कैसे बची जान?

घटनास्थल पर मौजूद मदनजीत सिंह ने बताया कि जसपाल के पिता ने पिस्टल तानकर धमकी दी कि “कर्णवीर को बुलाओ वरना तुम पर फायर कर दूंगा।” इसके बाद जसपाल ने अपनी बंदूक से फायरिंग की, लेकिन उसके चाचा हरप्रीत सिंह ने बंदूक ऊपर की ओर कर दी, जिससे गोली किसी को नहीं लगी।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

फायरिंग की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, एएसपी सिटी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी का डीवीआर जब्त कर लिया है, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है।

मामले में दर्ज की गई एफआईआर

मदनजीत सिंह की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर घटना के पूरे कारणों का पता लगाने में जुटी है।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
PINTEREST
LINKEDIN
URL has been copied successfully!