क्या पंकज त्रिपाठी निभाएंगे ‘बाबू भैया’ की भूमिका? खुद एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ की तीसरी किस्त को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ओर परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से किनारा कर लिया है, वहीं अब चर्चा है कि उनके चर्चित किरदार ‘बाबू भैया’ को कोई और निभा सकता है। इस बीच सबसे ज्यादा नाम सामने आया है पंकज त्रिपाठी का। अब इस पर अभिनेता ने खुद अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पंकज त्रिपाठी बोले- “परेश जी के सामने मैं कुछ नहीं हूं”

‘बॉलीवुड हंगामा’ से बातचीत में पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या वह ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया की भूमिका निभाने जा रहे हैं। इस पर उन्होंने विनम्रता से कहा, “मैंने लोगों की प्रतिक्रियाएं देखी हैं, लेकिन मैं खुद को परेश रावल जैसा नहीं मानता। वो एक अद्भुत अभिनेता हैं और मैं उनके मुकाबले कहीं नहीं ठहरता।”

सोशल मीडिया पर छाया नाम

भले ही पंकज त्रिपाठी ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, लेकिन फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें इस किरदार के लिए उपयुक्त बता रहे हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग, हावभाव और अभिनय क्षमता को देखते हुए उन्हें ‘बाबू भैया’ के किरदार के लिए सबसे कड़ी दावेदारी माना जा रहा है।

क्यों छोड़ी परेश रावल ने फिल्म?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश रावल पर शूटिंग बीच में छोड़ने का आरोप लगाया है और 25 करोड़ रुपये की मांग की है। हालांकि, परेश रावल ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने निजी कारणों से फिल्म से अलग होने का फैसला लिया है और निर्देशक प्रियदर्शन से उनके संबंध सौहार्दपूर्ण हैं।

पंकज त्रिपाठी की अगली वेब सीरीज

‘हेरा फेरी 3’ को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन पंकज त्रिपाठी जल्दी ही क्राइम-ड्रामा सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में नजर आएंगे। यह शो 29 मई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें उनके साथ दिखाई देंगे जीशान अयूब, मिता वशिष्ठ, श्वेता बसु प्रसाद और सुरवीन चावला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *