पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के धार्मिक स्थलों पर संकट लगातार गहराता जा रहा है। ताजा मामला सिंध प्रांत के टांडो जाम कस्बे के पास स्थित मूसा खातियान गांव का है, जहां 100 साल पुराने शिव मंदिर की चार एकड़ जमीन पर कथित भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस पवित्र स्थल के आसपास निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही बाधित हो गई है।
हिंदू संगठन ‘दरवार इत्तेहाद पाकिस्तान’ के प्रमुख शिवा काछी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि मंदिर की ओर जाने वाली सड़कें और प्रवेश द्वार तक अवरुद्ध कर दिए गए हैं। यह मंदिर न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मंदिर का प्रबंधन एक स्थानीय समिति द्वारा किया जाता था, लेकिन अब उसकी जमीन पर अतिक्रमण हो चुका है।
काछी ने जानकारी दी कि सिंध हेरिटेज विभाग ने हाल ही में मंदिर का जीर्णोद्धार भी करवाया था। मंदिर के पास हिंदुओं का श्मशान घाट और धार्मिक आयोजन स्थल भी मौजूद है, जहां सोमवार को नियमित भजन-पूजन होता है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और अवैध निर्माण तत्काल रोका जाए।