भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा: “सोच से बड़ा जवाब मिलेगा”

पहलगाम हमले के बाद भारत का कूटनीतिक एक्शन तेज
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा कूटनीतिक मोर्चा खोल दिया है। भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, रूस और अमेरिका में प्रतिनिधिमंडलों के माध्यम से पाकिस्तान को आतंकवाद का संरक्षक बताया है।

ओवैसी का सख्त संदेश: “पाकिस्तान को मिलेगा बड़ा जवाब”
यूएई में पहुंचे एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर ऐसी गलती की तो उसे उसकी सोच से भी बड़ा जवाब मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए हैं।

 अभिषेक बनर्जी का टोक्यो में तीखा हमला
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने जापान की राजधानी टोक्यो में एक सम्मेलन में कहा, “अगर आतंकवाद पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान उसका जंगली मालिक है।” उन्होंने कहा कि इस जंगली संचालक को पहले खत्म करना जरूरी है, वरना वह और आतंकवाद फैला देगा।

 जीसीसी देशों का बदला नजरिया
यूएई में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने बताया कि 26/11 हमलों और हालिया पहलगाम हमले के बाद खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के देशों की सोच में बदलाव आया है। अब ये देश भी मानते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ाई जरूरी है।

रूस और अमेरिका में भारत ने रखा पक्ष
रूस में डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि भारत में जितने भी आतंकी हमले हुए हैं, उनके तार पाकिस्तान से जुड़े रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, न कि आम नागरिकों को।
वहीं अमेरिका में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने भारत के आतंकवाद से जूझने की सच्चाई को सामने रखा।

 स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी बोस को श्रद्धांजलि
जापान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी बोस को श्रद्धांजलि दी और टोक्यो में उनकी प्रतिमा स्थल के नवीनीकरण की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *