दिल्ली की ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मौर्य को सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में रहने और संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि वह एक यूट्यूब चैनल के जरिए विदेश यात्राओं की जानकारी साझा करती थी और तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी थी। सूत्रों के मुताबिक, उसकी गतिविधियों पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी।एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों से संपर्क साधा और उन्हें देश की रणनीतिक जानकारियां मुहैया कराईं। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है, और मोबाइल-लैपटॉप जब्त कर डिजिटल सबूत खंगाले जा रहे हैं। अधिकारी इस मामले में और नामों के खुलासे की संभावना से इनकार नहीं कर रहे।