22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या के बाद भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है। भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसके साथ ही पाकिस्तान के नौ सैन्य एयरबेस भी तबाह कर दिए गए।
इसके बाद पाकिस्तान ने 23 मई तक भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। हालांकि, अब जिओ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इस प्रतिबंध को एक और महीने के लिए बढ़ाने जा रहा है। इस संबंध में बुधवार या गुरुवार को आधिकारिक घोषणा की जा सकती है और ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) भी जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारत ने इस आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक फैसले लिए थे, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों की संख्या में कटौती शामिल है। इन कदमों से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।