- मैग्नस कार्लसन ने मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश को क्लासिकल शतरंज में 55 चालों में पराजित किया
- अर्जुन एरिगैसी ने आर्मागेडन में चीन के वई यी को हराकर 1.5 अंक प्राप्त किए
- हम्पी ने आर वैशाली को हराकर महिला वर्ग में दर्ज की निर्णायक जीत
नॉर्वे शतरंज 2025 के पहले ही दिन क्लासिकल मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश और पाँच बार के विश्व विजेता मैग्नस कार्लसन के बीच हुए मुकाबले को टूर्नामेंट की सबसे बड़ी भिड़ंत माना जा रहा था। गुकेश ने अधिकतर समय तक कार्लसन पर दबाव बनाए रखा, लेकिन एक निर्णायक गलती के चलते कार्लसन ने 55वीं चाल में जीत हासिल की।
कार्लसन ने हासिल की बड़ी बढ़त
नॉर्वे के दिग्गज खिलाड़ी कार्लसन ने सफेद मोहरों से खेलते हुए मैच के अंतिम चरणों में अपनी रणनीतिक गहराई का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “मुझे महसूस हुआ कि मैं अभी भी बहुत कुछ नहीं जानता, लेकिन मैंने अपनी पुरानी शैली में ही खेला।” कार्लसन की इस जीत के साथ उन्हें तीन महत्वपूर्ण अंक मिले, जिससे वे अमेरिका के हिकारू नाकामुरा के साथ संयुक्त शीर्ष पर हैं। नाकामुरा ने अपने हमवतन फैबियानो कारुआना को हराया।
अर्जुन एरिगैसी की रणनीतिक जीत
भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने क्लासिकल गेम को बराबरी पर समाप्त करने के बाद आर्मागेडन में चीनी खिलाड़ी वई यी को मात दी। इस जीत से एरिगैसी को 1.5 अंक मिले, जबकि वई को 1 अंक से संतोष करना पड़ा। अगले दौर में एरिगैसी का मुकाबला गुकेश से होगा।
महिला वर्ग: हम्पी की अनुभव की जीत
महिला वर्ग में भारत की अनुभवी ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने युवा खिलाड़ी आर वैशाली को हराकर अपने अभियान की दमदार शुरुआत की। मुकाबला काफी संतुलित चल रहा था लेकिन अंतिम क्षणों में वैशाली की एक चूक से हम्पी ने मैच जीत लिया।
प्रतियोगिता के प्रारूप की बात करें तो क्लासिकल शतरंज में जीतने वाले को तीन अंक, ड्रॉ होने पर एक-एक अंक और आर्मागेडन में विजेता को 1.5 तथा पराजित को 1 अंक दिया जाता है। इस बार टूर्नामेंट में ओपन और महिला दोनों वर्गों में विश्व के शीर्ष छह-छह खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।