उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार एक बड़े सैन्य हादसे को लेकर। चोंगजिन के पूर्वोत्तर बंदरगाह पर बुधवार को 5,000 टन वजनी नौसेना युद्धपोत की लॉन्चिंग के दौरान गंभीर तकनीकी गड़बड़ी हो गई, जिससे जहाज का संतुलन बिगड़ गया और वह एक तरफ झुक गया।
इस हादसे से उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन खासे नाराज हैं। सरकारी मीडिया के अनुसार, युद्धपोत के पिछले हिस्से से ट्रांसपोर्ट क्रैडल अलग हो गया, जिससे जहाज समुद्र में झुक गया और उसमें पानी भर गया। सैटेलाइट इमेज में जहाज का अधिकांश हिस्सा पानी में डूबा नजर आ रहा है और उस पर नीला कवर डला है।
उत्तर कोरिया की सेंट्रल मिलिट्री कमेटी ने मामले को गंभीर मानते हुए चोंगजिन शिपयार्ड के प्रमुख होंग किल हो को समन भेजा है। सरकारी बयान में कहा गया कि यह “अक्षम्य अपराध” है और इससे जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
इस हादसे के समय किम जोंग उन स्वयं मौके पर मौजूद थे और उन्होंने इसे “गंभीर लापरवाही” का नतीजा बताया। रिपोर्ट के मुताबिक, युद्धपोत को भारी नुकसान नहीं हुआ है और उसे लगभग 10 दिनों में पूरी तरह मरम्मत किया जा सकता है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया अपनी नौसेना शक्ति को बढ़ाने के प्रयास में युद्धपोत निर्माण और परीक्षण को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। लेकिन यह हादसा उसके सैन्य उन्नयन प्रयासों के बीच एक बड़ा झटका माना जा रहा है।।