नई दिल्ली : यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा है कि न्यूआर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानों में हो रही दिक्कतें आने वाले हफ्तों में कम हो सकती हैं। यह उम्मीद रनवे निर्माण कार्य के 15 जून तक पूरे होने और अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) द्वारा उड़ानों की संख्या सीमित करने की योजना के कारण जताई गई है। यूनाइटेड ने पहले ही न्यूर्क से अपनी दैनिक उड़ानों की संख्या 440 से घटाकर 293 कर दी है, यानी हर दिन लगभग 35 उड़ानें रद्द की जा रही हैं। कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी एंड्रयू नोसेला के अनुसार, कुछ और उड़ानों में कटौती संभव है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पहले रद्द की गई उड़ानें कब बहाल होंगी। FAA न्यूर्क में उड़ानों की प्रति घंटा सीमा 77 से घटाकर 68 करने पर विचार कर रही है, ताकि समय पर उड़ानों का संचालन सुनिश्चित हो सके।