साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेजोड़ कलाकार मोहनलाल आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। 21 मई 1960 को केरल में जन्मे मोहनलाल ने न केवल अभिनय में बल्कि विविध क्षेत्रों में भी अपने हुनर का लोहा मनवाया है।
1986 में रचा इतिहास: 25 हिट फिल्में एक ही साल में
मोहनलाल के करियर का सबसे खास साल रहा 1986, जब उन्होंने कुल 34 फिल्मों में काम किया और इनमें से 25 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। यह ऐसा रिकॉर्ड है जो आज तक कोई दूसरा अभिनेता नहीं तोड़ पाया।

करियर की शुरुआत एक खलनायक से
1980 में आई मलयालम फिल्म ‘मंजिल विरिंजा पूक्कल’ से मोहनलाल ने करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने एक नेगेटिव किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन जैसी तमाम शैलियों में खुद को साबित किया।
5 राष्ट्रीय पुरस्कार और कई सम्मान
मोहनलाल को ‘कीरीदम’, ‘भारतम’, ‘वानप्रस्थम’, ‘जनता गैराज’ और ‘मुन्थिरिवल्लिकल’ जैसी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। भारत सरकार ने उन्हें 2001 में पद्म श्री और 2019 में पद्म भूषण से सम्मानित किया। भारतीय सेना ने उन्हें ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल का दर्जा भी दिया है।
रेसलिंग चैंपियन से एक्टर बनने तक का सफर
कम ही लोग जानते हैं कि मोहनलाल एक समय केरल के स्टेट रेसलिंग चैंपियन थे। लेकिन अभिनय का जुनून उन्हें फिल्मों में ले आया। 6वीं कक्षा में 90 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाकर उन्होंने अभिनय की नींव रखी थी।
हिंदी सिनेमा में भी छाप
‘कंपनी’ (2002) में एक सख्त लेकिन ईमानदार पुलिस कमिश्नर की भूमिका में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। हिंदी दर्शकों ने भी उन्हें दिल से सराहा।
कई फिल्मों के बने हिंदी रीमेक
उनकी हिट मलयालम फिल्म ‘मणिचित्रताजू’ से प्रेरित ‘भूल भुलैया’, ‘बोइंग बोइंग’ से प्रेरित ‘गरम मसाला’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में भी धूम मचाई।
बिजनेस में भी कामयाब
मोहनलाल न केवल एक अभिनेता हैं, बल्कि फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘मैक्सलैब’, पोस्ट-प्रोडक्शन स्टूडियो ‘विस्मया मैक्स’ और दुबई की रेस्टोरेंट चेन ‘मोहनलाल टेस्टबड्स’ के मालिक भी हैं। वह मसालों के व्यापार में भी सक्रिय हैं।

शाही जीवनशैली
उनके पास ऊटी और दुबई में आलीशान फ्लैट हैं। दुबई के बुर्ज खलीफा की 29वीं मंज़िल पर उनका अपार्टमेंट है। उनके गैराज में 7.5 करोड़ रुपये की मर्सडीज, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर जैसी कारें मौजूद हैं।
कुल संपत्ति और अनोखे शौक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹376 करोड़ है। उन्होंने एक स्टंट शो के लिए 18 महीने तक जादू सीखा था और उन्हें वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन से ब्लैक बेल्ट भी मिला है।

एक फैन से रचाई शादी
उनकी पत्नी सुचित्रा कभी उनकी फैन थीं। कुंडली ना मिलने के बावजूद दोनों ने 1988 में शादी की और आज उनके दो बच्चे हैं।