राजधानी रायपुर की वीआईपी रोड पर एक नाबालिग अपराधी ने फिल्मी अंदाज़ में लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। देर रात पैदल जा रहे एक युवक को पता पूछने के बहाने रोका और फिर जेब में रखे हजारों रुपये चाकू की नोंक पर छीन लिए।घटना उस वक्त हुई जब युवक अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान एक किशोर ने पहले मासूमियत से पता पूछा और जैसे ही युवक ने जवाब देने के लिए रुककर ध्यान हटाया, आरोपी ने जेब की ओर चाकू अड़ाकर कैश लूट लिया और वहां से भाग निकला।सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आईघटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कुछ ही घंटों में आरोपी नाबालिग को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसके पास से लूटी गई राशि व चाकू भी बरामद किया गया है।पहले भी कर चुका है वारदातेंपुलिस के मुताबिक, आरोपी नाबालिग पर पहले भी चोरी और झपटमारी के केस दर्ज हैं। आशंका जताई जा रही है कि वह किसी गैंग के लिए काम करता है या खुद ही वारदातों को अंजाम दे रहा है। अब पुलिस उसके नेटवर्क की भी जांच कर रही है।स्थानीय लोग बोले: VIP रोड है या ‘डर’ रोड?वारदात के बाद क्षेत्रीय नागरिकों में खौफ का माहौल है। लोगों का कहना है कि वीआईपी रोड जैसी प्रमुख सड़क पर भी अब सुरक्षित चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है।