छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में अब कार्रवाई का दायरा और तेज हो गया है। सोमवार सुबह करीब 4 बजे ACB और EOW की संयुक्त टीमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कांकेर समेत राज्य के कई शहरों में एक साथ पहुंचीं। यह रेड पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी नेताओं, व्यापारियों और सहयोगियों के ठिकानों पर की गई।सूत्रों के मुताबिक, 20 से ज्यादा स्थानों पर छापा मारा गया। टीमों के पास डिजिटल दस्तावेज, लेन-देन के रजिस्टर और मोबाइल डेटा जब्त करने के पुख्ता आदेश थे। कार्रवाई के दौरान कई बैंक लॉकर भी सील किए गए हैं। स्थानीय पुलिस को पूरी कार्रवाई से दूर रखा गया था ताकि सूचना लीक न हो सके।गौरतलब है कि इससे पहले इसी घोटाले में अनवर ढेबर समेत कई रसूखदारों की गिरफ्तारी हो चुकी है। माना जा रहा है कि आज की रेड से घोटाले की परतें और खुलेंगी और कुछ और बड़े नाम जांच के घेरे में आ सकते हैं।