रायपुर। आरंग ब्लॉक के खमतराई गांव में सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण का आगाज हुआ और पहले ही दिन शिविर में गजब की कार्यप्रणाली देखने को मिली। 76 शिकायतें आईं और 75 का मौके पर निपटारा कर दिया गया। आवेदनकर्ताओं के हाथ में दस्तावेज और हल का भरोसा मिला, जिससे गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया।कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की निगरानी में लगे इस समाधान शिविर ने साबित कर दिया कि शासन जब चाहे, तो व्यवस्था भी संवेदनशील बन सकती है। सुशासन तिहार अब केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं रहा, यह आम जनता की आवाज़ सुनने और समाधान देने का जरिया बन गया है।शिविर बना समस्याओं का चटपट हललोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, आय और जाति प्रमाण पत्र, आधार जैसी मूलभूत सुविधाएं सीधे हाथों में मिलीं। युवाओं और ग्रामीणों ने कहा- अब भरोसा होता है कि सरकार वाकई बदलाव चाहती है।जनप्रतिनिधियों की अपीलजिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने आम लोगों से अपील की कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल सरकारी खानापूर्ति नहीं, बल्कि आपके जीवन को आसान बनाने का प्रयास है।मुख्यमंत्री खुद लेंगे फीडबैकमुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। तीसरे चरण में वे जिला मुख्यालयों पर समीक्षा बैठक कर योजनाओं की प्रगति और समाधान शिविरों में मिली समस्याओं की स्थिति जानेंगे।अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ आयोजनइस मौके पर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी मौजूद रहे।