रायपुर। झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुण्यतिथि के अवसर पर आज राजीव भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दिलीप सिंह चौहान ने कार्यकर्ता अखिलेश जोशी के साथ मिलकर वीरगति को प्राप्त हुए सभी कांग्रेसजनों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश कांग्रेस के कई नेता, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में शहीदों के बलिदान को नमन किया और झीरम घाटी हमले को भारतीय लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला बताया। दिलीप सिंह चौहान ने कहा कि “झीरम के शहीद हमारे लिए प्रेरणा हैं, उनका बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा।”
स्मरण रहे कि 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शहीद हो गए थे, जिनमें तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा और विद्याचरण शुक्ल भी शामिल थे।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान मौन रखकर सभी शहीदों को याद किया गया।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान और ‘झीरम के वीर अमर रहें’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।