प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर अपने स्पष्ट विचारों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आलोचकों को कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अक्सर “जिहादी” कहकर पाकिस्तान भेजने की बात की जाती है, लेकिन यदि उन्हें नर्क और पाकिस्तान में से किसी एक को चुनना हो, तो वे नर्क को चुनना पसंद करेंगे।
जावेद अख्तर मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत की किताब ‘हेवन इन हेल’ के विमोचन में शामिल हुए थे। वहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरे ट्वीट्स पर दोनों तरफ से गालियां आती हैं। एक ओर के कट्टरपंथी मुझे काफिर कहते हैं और नर्क भेजना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर के लोग मुझे जिहादी कहकर पाकिस्तान भेजना चाहते हैं। अगर मुझे दोनों में से किसी एक को चुनना हो, तो मैं नर्क जाना पसंद करूंगा, पाकिस्तान नहीं।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई पक्ष मुझे गाली देना बंद कर दे तो मुझे लगता है कि मुझसे कोई गलती हो रही है।”
जावेद अख्तर न केवल एक सफल गीतकार हैं, बल्कि बेहतरीन पटकथा लेखक और कवि भी हैं। उन्होंने ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘सीता और गीता’ जैसी ऐतिहासिक फिल्मों की स्क्रिप्ट और संवाद लिखे हैं। साथ ही ‘बॉर्डर’, ‘1942: अ लव स्टोरी’, ‘तेजाब’ जैसी फिल्मों के गीतों ने भी उन्हें लोकप्रियता दिलाई है।