विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को नीदरलैंड की यात्रा पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत को मिले समर्थन के लिए वहां की सरकार का आभार व्यक्त किया। 19 से 24 मई तक चलने वाली इस यात्रा में वे नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी का दौरा कर रहे हैं।
हेग में जयशंकर ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्दकैंप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने और भारत का साथ देने के लिए नीदरलैंड सरकार का आभार जताया। सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए उन्होंने मेज़बानी की भी सराहना की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जानकारी दी।
विदेश मंत्री ने नीदरलैंड के रक्षा मंत्री रुबेन ब्रकेलमैंस से भी मुलाकात कर रक्षा साझेदारी को लेकर गहन संवाद किया। उन्होंने हेग में भारतीय मूल के नागरिकों के साथ संवाद करते हुए भारत-नीदरलैंड संबंधों को मज़बूत करने में उनकी भूमिका को रेखांकित किया और सहयोग की अपील की।
ज्ञात हो कि भारत और नीदरलैंड के बीच 75 वर्षों से कूटनीतिक संबंध कायम हैं। दोनों देशों के बीच राजनीतिक, व्यापारिक और रक्षा सहयोग लगातार प्रगाढ़ हो रहा है। डेनमार्क और जर्मनी ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता दिखाई थी।