गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेना द्वारा किए गए ताजा हमलों में भारी तबाही मच गई है। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, शनिवार रात से रविवार सुबह तक हुए इन हमलों में कम से कम 103 लोगों की जान चली गई। हमलों का केंद्र दीर अल-बलाह, खान यूनिस, जबालिया और उत्तरी गाजा रहे।
गाजा के दक्षिणी इलाके खान यूनिस के नासिर अस्पताल ने जानकारी दी कि मुवासी क्षेत्र में विस्थापित लोगों के टेंट और घरों पर हमला हुआ, जिसमें 20 नागरिक मारे गए। वहीं जबालिया शरणार्थी शिविर पर हुए हवाई हमले में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।
हमास द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा बलों के अनुसार, जबालिया में बेरावी परिवार के घर पर हुए एक अन्य हमले में सात बच्चों, एक महिला समेत 10 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो माता-पिता और उनके तीन बच्चे तथा एक अन्य पिता और उसके चार बच्चे शामिल थे।
मध्य गाजा स्थित दीर अल-बलाह शहर में भीषण बमबारी हुई। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के मुताबिक, एक अपार्टमेंट और अन्य आवासीय इलाकों पर हुए दो हमलों में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई। ज़्वेदा इलाके में एक हमले में दो बच्चों और चार महिलाओं समेत सात लोगों की जान चली गई।
इस्राइली सेना की ओर से इन हमलों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जबकि कुछ रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि ये हमले हमास पर दबाव बनाने के लिए किए जा रहे हैं ताकि अस्थायी युद्धविराम पर सहमति बन सके।