गाजा पट्टी में इस्राइली हवाई हमलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को हुए ताजा हमलों में कम से कम 108 लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं और मासूम बच्चे शामिल हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि जबालिया शरणार्थी शिविर और बेत लाहिया शहर से बड़ी संख्या में नागरिकों को विस्थापित होना पड़ा है।
इस्राइली सेना ने बताया कि उसने बीते 24 घंटे में 150 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है। वहीं दीर अल-बला और खान यूनिस जैसे क्षेत्रों में भी हमले जारी हैं। सैकड़ों लोग इन हमलों में घायल हुए हैं और इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हैं।
यमन में भी इस्राइल ने दो प्रमुख बंदरगाहों पर हवाई हमले किए हैं, जिन पर हथियारों की तस्करी का आरोप है। हूती विद्रोही गुट से जुड़ी अल-मसीरा चैनल ने इन हमलों की पुष्टि की है, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इस्राइली प्रवक्ता डेविड मेन्सर के अनुसार, हमलों की तीव्रता तब से बढ़ाई गई है जब हमास ने बंधकों की रिहाई रोक दी। उनका कहना है कि इस्राइल का लक्ष्य सभी बंधकों को सुरक्षित वापस लाना और हमास के शासन को खत्म करना है।
गौरतलब है कि यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को उस समय शुरू हुआ जब हमास के आतंकवादियों ने दक्षिणी इस्राइल में हमला कर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके जवाब में इस्राइल ने सैन्य कार्रवाई की, जिसमें अब तक गाजा में 53,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।