नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई। हमले के 15 दिन बाद, भारत ने 7-8 मई की दरम्यानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस सटीक कार्रवाई में भारत ने आतंकियों के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया और करीब 100 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
भारत ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पहलगाम हमले के जवाब में की गई थी। वहीं, पाकिस्तान ने इस स्ट्राइक को अपनी संप्रभुता पर हमला बताते हुए सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद चार दिनों तक पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिशें की गईं, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने हर प्रयास को विफल कर दिया।
लगातार बढ़ते तनाव के बीच, शनिवार को भारत और पाकिस्तान ने एक संयुक्त सहमति के तहत जमीन, हवा और समुद्र—तीनों मोर्चों पर सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने की घोषणा की।
इस अचानक हुए सीजफायर की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की। उन्होंने लिखा:
“अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। कॉमन सेंस और महान बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करने के लिए दोनों देशों को बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आप लोगों का धन्यवाद!”