बॉलीवुड की चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के ट्रेलर को महज 1 घंटे में 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए। यूट्यूब पर ट्रेंड करता यह ट्रेलर अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है।
कॉमेडी-सस्पेंस का जबरदस्त तड़का
3 मिनट 53 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में कॉमेडी, सस्पेंस और रिश्तों की उलझनों का मजेदार मिश्रण दिखता है। अक्षय कुमार की पंचलाइन, रितेश देशमुख की कॉमिक टाइमिंग और लड़कियों की अदला-बदली से पैदा हुए कन्फ्यूजन ने हंसी का माहौल बना दिया है।
स्टारकास्ट का आकर्षण
अक्षय कुमार फिर से इस सीरीज़ की कमान संभालते नजर आए, वहीं रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी जैसे सितारे ट्रेलर को और रंगीन बनाते हैं।
साजिद नाडियाडवाला का भव्य निर्देशन
फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है, जिन्होंने हर फ्रेम को भव्यता से सजाया है। लोकेशंस, कॉस्ट्यूम्स और सेट्स देखकर साफ है कि इस बार भी ‘हाउसफुल’ अपनी पुरानी चमक को बरकरार रखेगा।
ट्रेलर व्यूज ने बनाया रिकॉर्ड
ट्रेलर लॉन्च के बाद यूट्यूब पर व्यूज की बाढ़ आ गई। पहले घंटे में 9 लाख व्यूज, फिर दो मिलियन पार करना यह दर्शाता है कि दर्शकों में हाउसफुल को लेकर उत्साह कितना है।