राजू और श्याम तो रहेंगे, लेकिन बाबू भैया नहीं!
बॉलीवुड की सबसे चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता परेश रावल अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। इसका मतलब है कि ‘बाबू भैया’ के लोकप्रिय किरदार को इस बार पर्दे पर कोई और निभा सकता है या शायद किरदार ही ना दिखे।
परेश रावल का फैसला
‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट्स के अनुसार, परेश रावल ने फिल्म की स्क्रिप्ट और रचनात्मक दिशा को लेकर असहमति के चलते इस प्रोजेक्ट से हटने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा था कि यह किरदार अब उनके लिए एक बोझ बन गया है और वे सिर्फ इसलिए इसे निभा रहे थे ताकि फिल्म अधूरी न रह जाए।
मुहूर्त शॉट के बावजूद अलविदा
बताया जा रहा है कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ का मुहूर्त शॉट भी पूरा कर लिया था, लेकिन स्क्रिप्ट को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति और असंतुष्टि के कारण उन्होंने खुद को फिल्म से अलग कर लिया।
क्या हो सकती है वापसी?
हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ सूत्रों का मानना है कि अभी भी बातचीत की संभावनाएं बची हैं। जैसे 2022 में अक्षय कुमार ने पहले फिल्म को छोड़ा था और बाद में लौटे थे, उसी तरह परेश रावल भी आखिरी समय में वापसी कर सकते हैं।