बॉलीवुड की चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह है फिल्म के सबसे प्रिय किरदारों में से एक बाबू भैया यानी परेश रावल का फिल्म छोड़ देना। उन्होंने न सिर्फ फिल्म से किनारा किया, बल्कि 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट भी 15% वार्षिक ब्याज के साथ लौटाकर फिल्म निर्माताओं को चौंका दिया है।
क्यों लौटाए परेश रावल ने पैसे?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ के लिए 11 लाख रुपये बतौर साइनिंग अमाउंट मिले थे, लेकिन फिल्म की शर्तें उन्हें स्वीकार नहीं थीं। इसी वजह से उन्होंने पूरा अमाउंट ब्याज समेत वापस कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल को फिल्म के लिए कुल 15 करोड़ रुपये मिलने थे, जिसमें से शेष राशि रिलीज के एक महीने बाद मिलनी थी।
2026 से पहले नहीं होगी रिलीज?
फिल्म की रिलीज़ से जुड़ी शर्तों के अनुसार, ‘हेरा फेरी 3’ 2026 के अंत से पहले रिलीज नहीं हो सकती। संभवतः इतनी लंबी प्रतीक्षा और भुगतान की असुविधाजनक शर्तें परेश रावल को मंजूर नहीं थीं। इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया।
अक्षय कुमार की कंपनी ने किया केस?
सूत्रों के अनुसार, अक्षय कुमार की कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल के खिलाफ ₹25 करोड़ का कानूनी दावा किया है। कंपनी का आरोप है कि फिल्म छोड़ने के फैसले से प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।