‘हेरा फेरी 3’ से अलग हुए परेश रावल? करीबी का दावा—“बहुत पहले छोड़ दी थी फिल्म”, कानूनी नोटिस पर दी प्रतिक्रिया

मुंबई: मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जहां एक ओर अक्षय कुमार की प्रोडक्शन टीम ने अभिनेता परेश रावल को फिल्म छोड़ने को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है, वहीं दूसरी ओर परेश रावल के करीबी सूत्रों ने एक बड़ा खुलासा किया है।

सूत्रों का दावा है कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ की मुख्य शूटिंग शुरू होने से पहले ही खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब फिल्म के प्रोमो शूट की बात चल रही थी, उसी दौरान परेश रावल ने प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया। उनका यह भी कहना है कि “फिल्म के सेट भी तैयार नहीं हुए थे, इसलिए यह कहना कि परेश रावल ने फिल्म बीच में छोड़ी, सरासर गलत है।”

 अक्षय कुमार की टीम का रुख सख्त
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी की वकील ने हाल ही में मीडिया को बताया कि परेश रावल ने कुछ हिस्सों की शूटिंग भी की थी और इसके लिए एक वैध कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था। ऐसे में उनका अचानक हट जाना फिल्म के लिए ‘धोखा’ और आर्थिक नुकसान का कारण बना। यदि यह मामला आपसी बातचीत से नहीं सुलझा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परेश रावल के करीबी की प्रतिक्रिया
परेश रावल से जुड़े एक करीबी ने इस विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा, “उन्हें गैरपेशेवर कहना उनके चार दशकों के बेदाग करियर का अपमान है। वे एक जिम्मेदार और अनुशासित कलाकार हैं, जो हमेशा विवादों से दूर रहते हैं।”

 बाबूराव के बिना अधूरी ‘हेरा फेरी’?
हेरा फेरी सीरीज में परेश रावल का ‘बाबूराव’ का किरदार बेहद लोकप्रिय है। अब अगर वह तीसरे भाग में नज़र नहीं आएंगे, तो फैंस को भारी निराशा हो सकती है। हालांकि, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी अब भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं और उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *