गाजा पट्टी में इस्राइल के ताजा हवाई हमलों में भारी तबाही मच गई है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में इस्राइली हमलों में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा जैसे देशों ने इस्राइल पर हमले रोकने और मानवीय सहायता पहुंचाने की अपील की है।
उत्तरी गाजा से लेकर खान यूनिस तक तबाही
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी गाजा में एक स्कूल और एक घर को निशाना बनाया गया, जिसमें 22 लोगों की मौत हुई। दीर अल-बलाह में 13 और नुसेरात शरणार्थी शिविर में 15 लोगों की मौत हुई। वहीं, दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस में हुए हमलों में 10 नागरिक मारे गए।
इस्राइली सेना ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनका दावा है कि हमलों का लक्ष्य केवल आतंकवादी हैं, जबकि नागरिक मौतों के लिए हमास को दोषी ठहराया जाता है।
बढ़ता अंतरराष्ट्रीय दबाव
ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने इस्राइल के सैन्य ऑपरेशन ‘गिदोन चैरियट’ की आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि यदि हमला बंद नहीं हुआ तो इस्राइल के खिलाफ आर्थिक और राजनीतिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यूरोपीय नेताओं ने गाजा में मानवीय सहायता की बाधा और वेस्ट बैंक में अवैध बस्तियों के विस्तार को भी अस्वीकार्य बताया है।