गाजा पट्टी में इस्राइली हवाई हमलों ने बुधवार को फिर कहर बरपाया। ताजा हमलों में कम से कम 45 लोगों की जान चली गई, जिनमें कई महिलाएं और एक सप्ताह का नवजात भी शामिल हैं। इन हमलों के चलते गाजा के नागरिकों को राहत पहुंचाने की कोशिशें भी नाकाम होती दिखीं।
अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बावजूद इस्राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष थमता नहीं दिख रहा। गाजा के अस्पतालों की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को हुए हवाई हमलों ने खान यूनिस शहर को सबसे अधिक प्रभावित किया, जहां एक ही परिवार के 14 सदस्यों की मौत हो गई।
इस बीच, इस्राइल ने गाजा में मानवीय मदद ले जाने वाले ट्रकों को सीमा पर प्रवेश की अनुमति तो दी, लेकिन वितरण स्थल तक उन्हें पहुंचने नहीं दिया गया। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, सहायता सामग्री सीमा पार तो हुई लेकिन उसे जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचने दिया गया। सहायता समूहों की रिपोर्ट के अनुसार, केरेम शालोम क्रॉसिंग से गए 65 ट्रक गाजा के भीतर प्रवेश नहीं कर सके।
इधर, ब्रिटेन ने इस्राइल के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत रोक दी है और वेस्ट बैंक में अवैध यहूदी बस्तियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। फ्रांस और कनाडा भी युद्धविराम की अपील कर चुके हैं।
हालांकि इस्राइली सेना ने हमलों पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उसने दोहराया है कि उसके हमले हमास के ठिकानों पर केंद्रित हैं, और हमास नागरिकों को ढाल बनाकर काम कर रहा है।