शानदार राजनेतिक ड्रेस कोड का शीत युद्ध जारी है…जिस राहुल गांधी के कंधों पर बैठ कर तुम ये ड्रेसकोड का शीत युद्ध दिखा रहे हो,उस नेता की सादगी से ही कुछ प्रेरणा ले लेते ..उसी राहुल गांधी व देश के लिए बलिदान करने वाले स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि में डिज़ाइनर कपड़े पहन के आये है,कल्पना की जा सकती है कि कितना सम्मान है कांग्रेस-गांधी परिवार के प्रतिइनके मन व आचरण में…