मध्य भारत परिदृश्य खबर का असर – डॉक्टर बर्खास्त

सरगुजा | जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिजन शव लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग ली। यही नहीं, अस्पताल ने शव वाहन देने से भी इनकार कर दिया। मजबूर परिजन बच्चों की लाश बाइक से लेकर गए।घटना के बाद मामला तूल पकड़ गया। जैसे ही खबर सामने आई, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। CMHO ने मामले की जांच करवाई और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की गई। पोस्टमॉर्टम के नाम पर रिश्वत मांगने वाले डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है, वहीं अस्पताल के BMO को सस्पेंड कर दिया गया है।गांव में गुस्सा, परिजनों ने कहा – “लाश लेकर घूमते रहे”घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए। परिजनों का कहना है कि उन्होंने मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बच्चों के शवों को मजबूरी में बाइक से ले जाना पड़ा।स्वास्थ्य विभाग पर फिर उठे सवालयह पहली बार नहीं है जब सरगुजा में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुली हो। कुछ ही महीने पहले एक गर्भवती महिला ने अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के न होने पर जमीन पर बच्चे को जन्म दिया था। तब भी संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया गया था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
PINTEREST
LINKEDIN
URL has been copied successfully!