कवर्धा में धर्मांतरण के शक में रविवार को जमकर बवाल हुआ। मामला शहर के समीपवर्ती मोहल्ले का है, जहां एक कमरे में 20 से ज्यादा लोग जमा होकर गुपचुप तरीके से प्रार्थना कर रहे थे। जब आस-पास के लोगों को भनक लगी, तो उन्होंने हिंदू संगठनों को सूचना दी। संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।उनका कहना था कि बीमारियों को ठीक करने और चमत्कारी इलाज के नाम पर लोगों को बहकाया जा रहा है। घटनास्थल का वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें लोग भजन जैसा कुछ गा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने माहौल शांत कराया और पूछताछ शुरू की।प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन मामला संवेदनशील होने के चलते इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है।