रायपुर। एक युवती ने कांग्रेस नेता पर दस साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में धोखा देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि जब वह गर्भवती हुई, तो नेता ने न सिर्फ दबाव बनाकर उसका एबॉर्शन करवाया, बल्कि अब किसी और से शादी करने जा रहा है।पीड़िता ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि वह लंबे समय से नेता के संपर्क में थी और उसने शादी का भरोसा दिलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती के मुताबिक, कांग्रेस नेता का राजनीतिक रसूख इतना है कि वह बार-बार एफआईआर करवाने से रोकता रहा। जब प्रेग्नेंसी हुई तो उसे धमकी देकर मेडिकल टर्मिनेशन कराया गया।मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और जांच जारी है। इधर कांग्रेस संगठन ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।