Chhattisgarh | तहसीलदार निलंबित, जानिए पूरा मामला

Chhattisgarh | Tehsildar suspended, know the whole matter

बलौदाबाजार, 17 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला तहसील में किसान द्वारा आत्महत्या की कोशिश मामले में प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। तहसीलदार कुणाल सेवईया को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में आज महानदी भवन मंत्रालय से आदेश जारी हुआ, जिसके तहत उन्हें बस्तर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

12 मार्च को एक किसान ने अपने बेटे के साथ तहसील कार्यालय परिसर में ही कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। परिजनों के अनुसार, किसान अपनी जमीन के कब्जे को लेकर महीनों से परेशान था और तहसीलदार द्वारा कथित तौर पर धमकाने व जेल भेजने की चेतावनी देने के बाद आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

किसान की हालत गंभीर, रायपुर में इलाज जारी

किसान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, और उसका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा, जांच टीम सक्रिय

इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस की पांच सदस्यीय जांच टीम ने रायपुर के अस्पताल पहुंचकर किसान से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। अब यह टीम सुहेला तहसील का दौरा करेगी और जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

प्रशासनिक सख्ती के संकेत

इस घटना के बाद सरकार प्रशासनिक अधिकारियों पर सख्त रवैया अपनाए हुए है और आगे भी दोषियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
PINTEREST
LINKEDIN
URL has been copied successfully!