छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (PHQ), नवा रायपुर में अब शनिवार को भी ऑफिस खुलेगा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) प्रशासन ने एक सख्त आदेश जारी किया है, जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शनिवार को कार्यालय में उपस्थित होकर लंबित फाइलों और कामकाज को निपटाने का निर्देश दिया गया है।क्या है निर्देश:सप्ताह भर की व्यस्तता और लगातार बढ़ रही पेंडेंसी को देखते हुए अब शनिवार को वर्किंग डे के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। आदेश में साफ कहा गया है कि वरिष्ठ अधिकारी खुद ऑफिस में मौजूद रहकर अपने अधीनस्थों के साथ काम की मॉनिटरिंग करेंगे।पेंडिंग का प्रेशर बना वजह:हाल ही में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सामने आया कि कई विभागों में फाइलें महीनों से अटकी हुई हैं। शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं और जवाबदेही का अभाव महसूस किया जा रहा था। इसी को देखते हुए शनिवार को कार्यदिवस बनाने का निर्णय लिया गया।