Chhattisgarh | मुख्य सचिव की दौड़ में मनोज पिंगुवा और रिचा शर्मा, निधि छिब्बर की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति बढ़ी

Chhattisgarh | Manoj Pinguwa and Richa Sharma in the race for Chief Secretary, Nidhi Chibber’s central deputation extended

रायपुर। केंद्र सरकार में सचिव पद के लिए नामजद आईएएस अधिकारी निधि छिब्बर की प्रतिनियुक्ति मई 2025 तक बढ़ा दी गई है। निधि वर्तमान में नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति (सीसीए) ने 1993-94 बैच के 37 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय विभागों में सचिव या समकक्ष पदों के लिए नामांकित किया है। इनमें छत्तीसगढ़ के चार अधिकारी भी शामिल हैं—मनोज पिंगुवा, निधि छिब्बर, रिचा शर्मा, और विकास शील।

मुख्य सचिव की दौड़ में मनोज और रिचा

94 बैच के एसीएस मनोज पिंगुवा और रिचा शर्मा, अमिताभ जैन की सेवानिवृत्ति के बाद छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य सचिव की दौड़ में हैं। इनमें से किसी एक के मुख्य सचिव बनने की स्थिति में, दूसरे के दिल्ली जाने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। दोनों ही अधिकारी कांग्रेस शासन काल में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ लौटे थे।

विकास शील और निधि छिब्बर केंद्र में सक्रिय

जहां मनोज और रिचा राज्य में हैं, वहीं निधि छिब्बर और विकास शील पहले से ही केंद्र में कार्यरत हैं। निधि की प्रतिनियुक्ति बढ़ने से नीति आयोग में उनका कार्यकाल लंबा होगा, जबकि विकास शील भी केंद्रीय पदों पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
PINTEREST
LINKEDIN
URL has been copied successfully!